बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी शकीला किन्नर एबं उनके कई साथियो के खिलाफ मारपीट की शिकायत

जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भालूबासा में रहने वाले किन्नरों ने मंगलवार को वरीय पुलिस अधीक्षक डॉक्टर० एम० तमिल वणन से मुलाकत कर बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी शकीला किन्नर एबं उनके कई साथियो के खिलाफ मारपीट की शिकायत की है.

सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के
भालूबासा के रहने वाले किन्नरों ने पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी डॉक्टर एम० तमिल वणन से शिकायत की माध्यम से किन्नरों के एक समूह ने बिरसानगर की शकीला किन्नर द्वारा भालूबासा में जबरन घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस सम्बन्ध में किन्नर किरण ने बताया की पिछले 17 सितम्बर को शकीला किन्नर ने अपने भाई सत्येंद्र पांडेय और 30 साथियो के साथ भालूबासा चौक पर आकर भालूबासा के किन्नरों पर हमला कर दिया. इससे पहले भी शकीला किन्नर ने व्हाट्सएप्प ग्रुप में वीडियो भेजकर भालूबासा के किन्नरों को जान से मारने की धमकी के साथ शहर छोड़ने की धमकी भी देती है. मंगलवार को भालूबासा के किन्नरों ने एसएसपी पहुँच कर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौपा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!