जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से शिरीन आजाद 9.88 CGPA के साथ कॉलेज टॉपर

जमशेदपुर विमेंस कॉलेज से शिरीन आजाद 9.88 CGPA लाकर रसायन विज्ञान में नंबर लाकर कॉलेज की टॉपर हुई है शिरीन को सम्मानित करने के लिए पोटका विधायक संजीव सरदार उनके आवास में पहुंचे एवं फूलों के गुलदस्ता देकर शिरीन आजाद को सम्मानित किया शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा माहौल तैयार करने और संस्कार देने के लिए फूलों के गुलदस्ता देकर पिता सलीम आजाद तथा माता तमन्ना प्रवीण को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया

शिरीन आजाद मीडिया से बात करते हुए कही कि वह आगे पीएचडी करना चाहती है खूब पढ़ना चाहती है विधायक संजीव सरदार ने शिरीन आजाद की आगे की पढ़ाई के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया साथ ही साथ उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चियाँ आगे बढ़ रही है बच्ची पढ़कर आगे बढ़े और हमारे विधानसभा ही नहीं पूरे झारखंड का नाम रोशन करें श्री आजाद के पिता सलीम आजाद क्या कहना है कि शिक्षा का अच्छा माहौल तैयार करके ही आगे बढ़ा जा सकता है जिससे सफलता आसानी के साथ मिल सकती है सम्मानित कार्यक्रम में पोटका विधायक संजीव सरदार, जिला परिषद चंद्रावती महतो,हीरा मनी मुर्मू आदि उपस्थित रहे.