एनएच 19 यानी पुरानी जीटी रोड पर तेज रफ्तार हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर

मंगलवार देर रात लगभग 11:00 बजे एनएच 19 यानी पुरानी जीटी रोड पर तेज रफ्तार हाईवा और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई ।देखते ही देखते ट्रक आग की चपेट में आ गई और पूरी ट्रक धू धू कर जल उठी। घटना बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के काशी टाँड मोर् की है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना थाने एवं फायर ब्रिगेड को दी ।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक पूरी ट्रक जलकर खाक हो चुकी थी महज लोहे का स्ट्रक्चर ही नजर आ रहा था। ट्रक ड्राइवर निजामुद्दीन ने बताया कि पश्चिम बंगाल से दिल्ली जा रही थी और इसमें चिकनी मिट्टी का पाउडर जिससे की मूर्तियां बनाई जाती हैं वही लोड था।उसने कूद कर अपनी जान बचाई है।

