हवेली में लाश

एंकर– सरायकेला- खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र से दिल दहला देनेवाला मामला प्रकाश में आया है. जहां रोड नंबर 12 के एक घर से सड़ा- गला शव पुलिस ने बरामद किया है. जबकि शव के पास के अचेतावस्था में मृतक के एक भाई को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. वहीं तीसरा भाई घर से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है, कि मृतक तीन भाई था, जहां तीनों का दिमागी संतुलन ठीक नहीं था. माता- पिता की मौत के बाद तीनों भाई घर में ही रहते थे. एक भाई इधर- उधर से कुछ मांगकर लाता था और दोनों को खिलाता था. लॉकडाउन के बाद से तीनों को किसी ने घर से बाहर निकलते नहीं देखा था. वहीं मंगलवार को घर से बदबू आने पर पड़ोसियों ने इसकी सूचना आदित्यपुर थाना पुलिस को दी. जहां पुलिस के पहुंचने पर घर किसी ने जब घर नहीं खोला तो, पुलिस ने छत के सहारे मकान में प्रवेश किया. वहीं अंदर का नजारा देखने के बाद पुलिस के होश उड़ गए. घर के एक कमरे में एक भाई मरा पड़ा था, जिसके शरीर से बदबू फैल रही थी. वहीं शव के पास ही दूसरा भाई अचेतावस्था में था. जबकि तीसरा भाई भीड़ देख अंधेरे का पायदा उठाकर कहीं भाग गया, वहीं इस घटना के बाद ईलाके में सनसनी फैल गयी. बुधवार को पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पड़ोसियों ने बताया कि तीनों भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त थे. बाजार में मांग कर खाते- पीते थे. किसी रिश्तेदारों का भी इनके यहां आनाजाना नहीं था. फिलहाल दूर के रिश्तेदार सूचना मिलने के बाद पहुंच चुके हैं. वैसे इस घटना ने घटना ने समाज के समक्ष एक बड़ा सवाल जरूर खड़ा कर दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!