बिहार चुनाव: RJD ने जारी की पहले चरण के उम्मीदवारों की ऑफिशियल लिस्ट, देखें यहां
पहले चरण में आरजेडी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. वहीं, इमामगंज से जीतनराम मांझी के खिलाफ आरजेडी ने दिग्गज नेता उदय नारायण चौधरी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) के पहले चरण के लिए आरजेडी (RJD) ने आज उम्मीदवारों की पहली आधिकारिक सूची जारी की है. पहले चरण में आरजेडी 42 सीटों पर उम्मीदवार उतार रही है. वहीं, इमामगंज से पूर्व सीएम और हम पार्टी के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के खिलाफ आरजेडी ने दिग्गज नेता उदय नारायण चौधरी को उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.
यहां देखें पहले चरण के उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट-
चकाई से सावित्री देवी
शाहपुर से राहुल तिवारी
जहानाबाद से सुदय यादव
शेखपुरा से विजय सम्राट
जमुई से विजय प्रकाश
जगदीशपुर से राम विशुन लोहिया
बेलहर से रामदेव यादव
नबीनगर से डब्ल्यू सिंह
नवादा से विभा देवी
मखदुमपुर से सतीश दास
बेलागंज से सुरेंद्र यादव
बोधगया से सर्वजीत कुमार
रामगढ़ से सुधाकर सिंह
झाझा से राजेंद्र यादव
नोखा से अनीता देवी
ओबरा से ऋषि सिंह
सूर्यगढ़ा से प्रहलाद यादव
तारापुर से दिव्य प्रकाश
मसौढ़ी से रेखा पासवान
कटोरिया से स्वीटी हेंब्रम
गोह से भीम सिंह
इमामगंज से उदय नारायण चौधरी
बांका से डॉक्टर जावेद अंसारी
कुर्था से बागी कुमार वर्मा
ब्रह्मपुर से शंभू नाथ यादव
मोहनिया से संगीता देवी
दिनारा से विजय मंडल
शेरघाटी से मंजू अग्रवाल
डेहरी से फतेह बहादुर कुशवाहा
मुंगेर से अविनाश कुमार
रफीगंज से मोहम्मद निहाल उद्दीन
बड़ाहरा से सरोज यादव
गुरुवार से विनय यादव
बाराचट्टी से समता देवी
अतरी से अजय यादव
भभुआ से भरत बिंद
धोरैया से भूदेव प्रसाद
संदेश से किरण देवी
सासाराम से विजय गुप्ता
गोविंदपुर से मोहम्मद कामरान
रजौली से प्रकाशवीर
मोकामा से अनंत सिंह
इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम मोकामा से अनंत सिंह का है. दरअसल, 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू से अनबन के बाद अनंत सिंह को आरजेडी ने भी टिकट देने से इंकार कर दिया था. लेकिन, इस बार आरजेडी ने अनंत सिंह को टिकट दिया है. उन्होंने बुधवार को पटना जेल से मोकामा पहुंचकर नॉमिनेशन भी फाइल किया. वहीं, उनकी पत्नी बाढ़ से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी.
आपको बता दें कि बिहार में तीन चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण में कुल 71 सीटों पर मतदान होंगे जिसमें 42 सीटों पर आरजेडी अपने उम्मीदवार उतार रही है.