सिगदी- आदिवासी भूमिज सरना अखाड़ा द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक में 13, 14, 15 अक्टूबर (2020) तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन जुड़ी में करने का निर्णय लिया गया

आपको बता दें कि आदिवासी भूमिज समाज द्वारा जुड़ी में तीन दिवसीय आवासीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है इस कार्यशाला के माध्यम से गांव- समाज की पारंपारिक स्वशासन व्यवस्था, समाज की कमजोरी, शक्ति एवं चुनौतियां, भूमिज भाषा धर्म संस्कृति, अस्मिता की पहचान गांव समाज की परिसंपत्ति का अवलोकन एवं संरक्षण तथा नाचो साई पहाड़ी के लीज संबंधी बातों की चर्चा की जाएगी वहीँ परंपरा रूढ़िवादी भारतीय संविधान कानून पर भी विशेष चर्चा करने की भी बात कही गई.