पोटका के कालिकापुर में साप्ताहिक बाजार में 30 साल पहले बने शेड पूरी तरह जर्जर

बाजार समिति द्वारा पोटका के कालिकापुर में सप्ताहिक बाजार को लेकर 5 शेड का निर्माण 1990 में कराया गया था जिसके बाद मरम्मती नहीं किए जाने से आज पूरी तरह से शेड जर्जर हो चुके है समय रहते अगर इस दिशा में कदम नहीं उठाया गया तो किसी भी समय बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है.
आपको बता दें कि कलीकापुर बाजार में ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छोटे कृषकों के साग - सब्जी, फल आदि विक्रेताओं की सुविधा के लिए बाजार समिति द्वारा 30 साल पहले पाँच शेड का निर्माण किया गया था इस शेड का निर्माण के बाद आज 30 साल बीत चुके हैं एक बार भी मरम्मती नहीं होने से सारे पिलर कमजोर और शेड कहीं-कहीं टूट चुके है इस बाजार में नौ दस गांव के लोग बाजार करने के लिए आते हैं समय रहते प्रशासन को इस और कदम उठाना चाहिए नहीं तो किसी भी दिन इस शेड के कारण बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं
