वायुसेना दिवस पर PM नरेंद्र मोदी की बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 88वें एयरफोर्स डे पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं. देश भर में हर बार धूमधाम से आयोजित इस कार्यक्रम को लेकर दुनिया की निगाहें इस वक्त हिंडन एयर बेस पर हैं. जहां इस विशेष दिन पर भारतीय वायुवीरों के शौर्य और पराक्रम की गौरव गाथा दोहराई जा रही है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर सभी को बधाई देते हुए लिखा कि ‘एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!