कोलकाताः सरकार के खिलाफ सड़कों पर BJP कार्यकर्ता, लाठीचार्ज, हावड़ा ब्रिज बंद

पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कार्यकर्ताओं की हत्या के खिलाफ आज पार्टी सड़कों पर उतर आई है. राजधानी कोलकाता में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस वजह से विद्यागसागर सेतु और हावड़ा ब्रिज को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. किसी भी तरफ से कोई भी गाड़ी ने आ सकती है और न ही जा सकती है.
प्रदर्शन कर रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. इसके साथ ही वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया है. प्रदर्शनकारियों को हटाने की पूरी कोशिश की जा रही है.