जमशेदपुर शहर में फिर लौटने लगा है रौनक

विभिन्न पर्व को देखते हुए यात्रियों की मांग पर 6 महीने बाद टाटानगर स्टेशन से चार ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है । इन ट्रेनों का रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेन का नाम रखा है । यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है और राज्य सरकार से भी अनुमति मिल चुकी है । सूत्रों के अनुसार स्टील एक्सप्रेस , टाटा यशवंतपुर, टाटा पटना, रांची हावड़ा सहित अन्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाना है। पूजा स्पेशल ट्रेनों का आरक्षण अगले एक-दो दिनों में शुरू किया जाएगा, लेकिन इन सभी ट्रेनों में जनरल बोगी नहीं होगी। सूत्रों के अनुसार टाटा हावड़ा पूजा स्पेशल (स्टील एक्सप्रेस ) का परिचालन 15 अक्टूबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!