धनबाद कोयलांचल में PDS चावल की कालाबाजारी


धनबाद कोयलांचल में PDS चावल की कालाबाजारी करने वाले एक कारोबारी के गोदाम में गुरुवार को ADM सप्लाई संदीप दुराईबुरु के नेतृत्व में छापामारी की गई | इस दौरान 109 बोरा चावल जब्त किया गया । छापेमारी के दौरान मौके पर ADM सप्लाई ,जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी भोगेन्द्र ठाकुर , एम ओ के अलावे धनसर पुलिस शामिल रहें ।
वही मीडिया से बात करते हुए ADM ने बतया कि गुप्त सूचना के आधार पर आज बरमसिया के दुहाटांड़ में नरेश पासवान के अवैध गोदाम में छापामारी की गई है जिसमें लगभग 109 बोरा चावल जब्त किया गया है