2019 में हुई शादी, एक साल में बेटी की हुई मौत माँ ने लगाया ससुराल वाले पर दहेज़ के लिए बेटी की हत्या का आरोप

धनबाद : धनबाद जिले के भूली निवासी आशा देवी ने धनबाद सिटी एसपी से मिलकर अपनी बेटी का हत्या का आरोप लगाते हुए अपने दामाद अखिलेश पासवान और उसके परिवार पर करवाई की मांग की है मृतिका पार्वती कुमारी की मां आशा देवी ने बताया कि 14 जून 2019 को बेटी का विवाह हिन्दू रीती रिवाज से बिहार के नालंदा जिले में दीपनारायण पासवान के बेटे अखिलेश पासवान से किए थे शादी के कुछ दिन बाद ही दामाद को सरकारी जॉब हो गया जिसके बाद से मेरी बेटी को लगातार दहेज के लिए प्रताड़ना करती थी बेटी अक्सर फोन पर पूरी बात बताया कराती थी जिसके बाद अचानक खबर आया की आपकी बेटी अस्पताल आईसीयू में भर्ती है वहां पहुंचने पर बेटी की मृत्यु हो गई थी वही पीड़िता माँ अपने बेटी के ससुराल पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगते हुए धनबाद एसपी से गुहार लगाई है.