Black money : स्विस बैंक में है किन भारतीयों का खाता, भारत सरकार को मिली दूसरी लिस्ट

स्विस बैंक ने भारत सरकार को सूचना संधि के स्वतः आदान-प्रदान के तहत अपने नागरिकों को और संस्थाओं के स्विस बैंक खाते के डिटेल्स की दूसरी लिस्ट दी है । इस लिस्ट के मिलने के बाद भारत सरकार को विदेशों में कथित रूप से काले धन के खिलाफ लड़ाई को बल मिलेगा । स्विट्जरलैंड ने कहा है कि 86 देशों के साथ क्या 31 लाख वित्तीय खातों के बारे में जानकारी साझा की गई है । भारत उन 86 देशों में शामिल है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड के संघीय कर प्रशासन (एफ टी ए) ने इस साल AEOI पर वैश्विक मानकों के ढांचे के भीतर वित्तीय खातों की जानकारी का आदान-प्रदान किया है ।

एफ टी ए ने शुक्रवार को एक बयान में कहा है कि भारत को AEOI के तहत सितंबर 2019 में स्विट्जरलैंड से विवरण का पहला सेट मिला था जब इस में 75 देश शामिल थे । इस साल सूचना के आदान-प्रदान में लगभग 3.1 मिलियन वित्तीय खाते में शामिल थे । हालांकि व्यक्तित्व में स्पष्ट रूप से भारत का नाम नहीं था । अधिकारियों ने पीटीआई को बताया कि भारत उन प्रमुख देशों में से है, जिनके साथ स्विट्जरलैंड ने स्विस बैंकों के ग्राहकों और विभिन्न अन्य वित्तीय संस्थानों के वित्तीय खातों के बारे में विवरण साझा किया है ।

बता दें कि इससे पहले स्विट्जरलैंड ने सितंबर 2019 में भारत समेत 75 देशों के साथ जानकारी साझा की थी । काले धन से लड़ने की दिशा में एक बड़े कदम के तौर पर भारत को स्विस बैंक में उसके नागरिकों की जानकारी दी थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!