रेखा के जन्मदिन पर विशेष : आज भी जिनकी आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं

शनिवार को रेखा अपना 66वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आज भले ही वो फिल्मों में कम ही नजर आती हैं लेकिन रेखा के लिए फैन्स का दीवानापन शायद कभी खत्म नहीं होगा. एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा आज भी किसी इवेंट या फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस देती नजर आ जाएं तो उनके चाहने वाले दिलों को थामने पर मजबूर हो जाते हैं.

मद्रास में एक्टर जेमिनी गणेशन और पुष्पावल्ली के घर जन्मीं रेखा के न सिर्फ खून में अभिनय था बल्कि उनका चेहरा ऐसा था जो किसी को भी सम्मोहित कर ले. रेखा ने अपने करियर की शुरुआत बाल कलाकार के तौर पर एक तेलुगू फिल्म से की थी. रेखा ने अपनी शुरुआती फिल्में बतौर बाल कलाकार की थीं. वह महज 13 साल की थीं जब उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा. 

साल 1981 में आई फिल्म उमराव जान हो या 1985 में आई फिल्म फासले, नमक हराम हो या मिस्टर नटवरलाल. रेखा की फिल्मों की फिल्मों और गानों की पॉपुलैरिटी ने कामयाबी की बुलंदियां छुईं. एक वक्त ऐसा भी था जब रेखा का फिल्म में होना उसके हिट होने की गारंटी समझा जाता था.

रेखा के भारतीय सिनेमा में कदम रखने की बात करें तो साल 1971 में उन्हें हिंदी फिल्मों में पहला ब्रेक मिला फिल्म हसीनों का देवता से. इसी साल उन्होंने दो और हिंदी फिल्में की थीं. रील लाइफ के अलावा रेखा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं. उन्होंने दो शादियां की थीं. पहली एक्टर विनोद मेहरा से, जो कि चली नहीं क्योंकि उनकी मां ने रेखा को स्वीकार करने से मना कर दिया था.

दूसरी शादी उन्होंने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से की थी जिन्होंने शादी के कुछ वक्त बाद सुसाइड कर लिया. रेखा को इसके बाद तमाम लोगों ने वैम्प टैग दिया था. हालांकि गुजरते वक्त के साथ वो इस सबसे उबर गईं.

विनोद खन्ना हों या अमिताभ बच्चन, रेखा जब भी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आईं तो तालियां भी खूब बजीं और सीटियां भी. रेखा का ये फैन्डम आज भी नजर आता है जब वह किसी अवॉर्ड शो में साड़ी पहनकर अपने उसी अंदाज के साथ मंच पर पहुंचती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!