50 लाख के गबन मामले में उप डाकपाल की गिरफ्तारी और पैसे वापसी को लेकर प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन

धनबाद : बलियापुर प्रखंड के प्रधानखानता डाकघर में पिछले दिनों हुए 50 लाख के गबन मामले में उप डाकपाल की गिरफ्तारी और उपभोक्ताओं के पैसे वापसी की मांग को लेकर शनिवार को प्रधान डाकघर के समक्ष प्रदर्शन किया गया। बताया जाता है कि बलियापुर के प्रधान खण्टा डाकघर में उप डाकपाल ने सैकड़ो लोगो से डाक घर के पासबुक में पैसे जमा कराया।  जो कि लगभग 50 लाख से ऊपर का रकम है। आरोपी उप डाकपाल कैलाश प्रसाद दास जमा लिए गए  रकम को ग्राहकों के खाता में दर्ज कराया है, परंतु डाकघर के रिकॉर्ड में उस पैसे का लेखा-जोखा नहीं है। जिसके बाद उप डाकपाल डाकपाल फरार हो गया। ऐसे में स्थानीय उपभोक्ताओं को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाबत पीड़ितों ने थाना को लिखित शिकायत की। मामले में डाकघर के वरीय पदाधिकारी जांच की बात तो कह रहे हैं, लेकिन किसी उपभोक्ता को अब तक किसी प्रकार का आश्वासन या निदान का रास्ता नजर नहीं आया। जिससे आक्रोशित होकर उपभोक्ताओं ने मुख्य डाकघर धनबाद में प्रदर्शन किया। जहां वरीय डाक अधीक्षक से उन लोगों की मुलाकात नहीं हो सकी। मामला अब तक अधर में लटका हुआ दिख रहा है। वहीं पीड़ितों ने डाक विभाग पर उदासीनता बरतने का आरोप लगा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!