रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, मुखाग्नि देंगे चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पटना में अंतिम संस्कार किया गया. बेटे चिराग पासवान ने मुखाग्नि दी. दीघा घाट पर अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में समर्थक जुटे. केंद्रीय मंत्री को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी दीघा घाट पहुंचकर दिवंगत नेता को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. 

गुरुवार शाम को लंबी बीमारी के बाद राम विलास पासवान का निधन हो गया था. 74 साल के रामविलास पासवान कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार शाम पांच बजे दिल्ली से पटना पहुंचा. एयरपोर्ट पर रामविलास पासवान के अंतिम दर्शनों के लिए समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई. रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दीघा घाट पहुंचे हैं.

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया,  इस दौरान राजनीतिक नेता और समर्थक भी जुटे .  कई समर्थक रोते हुए नजर आए.

बहरहाल, रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर को पटना स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के दफ्तर में रखा गया, जहां पर लोग अंतिम दर्शन किए.  रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित की.  इस दौरान चिराग पासवान और उनकी मां भी वहां नजर आए. बिहार के तमाम नेता रामविलास पासवान के अंतिम दर्शनों के लिए इकट्ठा हुए थे. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी वहां मौजूद थे. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी पार्टी ऑफिस पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!