मर्डर : महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी, युवक की पीट-पीटकर हत्या

मृतक दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग में द्वितीय वर्ष का छात्र था । वह स्कूल के छात्रों को ट्यूशन भी देता था । पुलिस के मुताबिक पीड़ित की उसके इलाके की एक महिला से दोस्ती थी लेकिन उसका परिवार दोस्ती के खिलाफ था ।
दिल्ली के 18 वर्षीय युवक की एक महिला के साथ दोस्ती होने के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई । इस संबंध में परिजनों ने आरोप लगाया है कि शुरुआत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया । पुलिस का कहना था कि युवक के ऊपर क्रूरता से हमला नहीं किया । पुलिस के अनुसार यह घटना दिल्ली के आदर्श नगर में बुधवार शाम को हुई थी ।