जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की साउथ जोन एरिया परसुडीह प्रोमरोथोंगर विवेकानंद क्लब में बैठक

आज जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की साउथ जोन एरिया परसुडीह प्रोमरोथोंगर विवेकानंद क्लब में बैठक संपन्न हुई जिसमें बर्मामाइंस परसुडीह जुगसलाई बागबेड़ा सुंदर नगर इलाके के 32 दुर्गा पूजा समितियों ने भाग लिया |


आज की इस बैठक की अध्यक्षता नारायण पाल ने किया संचालन परमात्मा मिश्रा के द्वारा एवं धन्यवाद ज्ञापन अपर्णा गुहा ने किया
सर्वप्रथम कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने झारखंड सरकार के गाइडलाइन को सभी पूजा समितियों के बीच रखा गया
पूजा समितियों ने सरकार के गाइडलाइंस को अच्छी तरह से समझा कुछ समितियों ने विसर्जन के बारे में भी समझा सभी ने आश्वासन दिया की पूजा एवं विसर्जन सभी विधिवत सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप ही होगा हम लोग एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएंगे विसर्जन में भी समितियों ने कहा कि जहां हम लोग नजदीक जलाशय अथवा विसर्जन स्थल मिलेगा वहां 4 से 5 लोग जाकर विसर्जन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएंगे साथ ही साउथ जोन के पूर्व अध्यक्ष अम्बिका बनर्जी के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मौन रख उनके आत्मा को श्रंद्धाजलि दिया गया जिसमें मुख्य रूप से विभिन्न पूजा समिति के सदस्य शैबाल रॉय ,सोमू भौमिक राकेश घोस ,सुब्रोतो बासु ,प्रोवीर डे,अशीत चटर्जी , बिकाश भट्टाचार्य, सुमित शर्मा , आलोक भाष्कर , अमित मिश्रा, विजय कुमार , संजय करूवा, गणेश दुबे , शम्भू यादव ,दिबाकर मंडल ,सोनू पत्रो ,पहलाद शर्मा, इत्यादि लोग उपस्थित हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!