राहगोड़ा में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन

जमशेदपुर : राहरगोड़ा में श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की शिव काली मंदिर प्रांगण में शक्ति की देवी मां दुर्गा की पूजा के लिए रविवार को पंडाल निर्माण के लिए पहल शुरू कर दी गयी है। यहां विधिवत रूप से भूमि पूजन नवल पासवान के द्वारा किया गया। समिति के अध्यक्ष राजू सामंत ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकारी निर्देशों का पूर्णरूपेण पालन करते हुए आस्था का पर्व दुर्गोत्सव मनाया जाएगा।
इस अवसर पर पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजेश सामंत, महामंत्री राजू प्रसाद, विनय सिंह, सोनू श्रीवास्तव, अशोक ठाकुर, डॉ प्रभाश सिंह, मुन्ना चौधरी, राकेश सिंह,शशि लोहरा, रंजीत राज, मनीष भगत, विवेक गुप्ता, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।
