भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर साव के अध्यक्षता में किसान मोर्चा और कृषि बिल 2020 के संबंध में बैठक आयोजित

धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड अंतर्गत लटानी शिव शक्ति मंदिर प्रागंण में भाजपा प्रखंड अध्यक्ष समीर साव के अध्यक्षता में किसान मोर्चा और कृषि बिल 2020 के संबंध में एक विशेष बैठक  किया गया l जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष  ज्ञानरंजन सिन्हा जी किसान मोर्चा के ग्रामीण जिला सह संयोजक राजकिशोर महतो जी उपस्थित हुए ज्ञान जी ने  कार्यकर्त्ताओ को संम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा यह बिल किसानो को अवसर प्रदान कराती है ,की यदि वह चाहे तो बड़े उत्पादको और व्यापारियों के साथ फसल की कीमत पहले से ही कांट्रॅक्ट पर तय कर बाजार के जोखिम से बच सकते है, यह कानून  बिचौलियों की भूमिका भी ख़त्म करता है एम् एस पि न्यूनतम सर्मथन मूल्य की निति पहले की तरह जारी रहेगी विपक्ष पार्टी के  द्वारा पुरे देश में किसानो को  भ्रमित किया जा रहा है और कृषि उपकरण ट्रैक्टर को आग के हवाले की जा रही है और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्त्ता चाहे कृषि उपकरण हो ट्रेक्टर हो यह सब अन्नदाता किसान भाइयो का बहुमूल्य बस्तुओ का भाजपा कार्यकर्त्ता पूजा करता है ओर ट्रैक्टर की पूजा की गई।मौके पर भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता महादेव कुंभकार फिरोज दत्ता,शंकर चन्द्र,बासुदेव कुंभकार,जानकी रजक,सहदेव भंडारी, बीरेंद्र भंडारी, भू पेत मंडल,संतोष भगत,अजित कुंभकारराजेन्द्र सिं न्हा,अभय मिश्रा,पॉरेश कुंभकार दलीप मंडल, संदीप मंडल, रामकिस्टो कुम्हार,किंकर कुम्हार,बिनोद महतो,विजय महतो,बिसंभर मंडल,विजय दास,महादेव कुम्हार एव प्रखंड के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!