कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजित

धनबाद : शहर के विवेकानंद चौक में सोमवार को कोविड-19 से बचाव के लिए नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जिसमें कई स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया। मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सैनिटाइजर, 2 गज की दूरी जैसे एहतियातों के बारे में बताया गया। कोविड-19 से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता नुक्कड़ नाटक आयोजित किया जा रहा है। कला निकेतन के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशीष प्रसाद सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी बीमारी को लेकर या नुक्कड़ नाटक शहर के विभिन्न स्थानों पर करके लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं यह कोरोना बीमारी अभी खत्म नहीं हुई है ऐसे में सभी को एहतियातन बरतना चाहिए ना कि बिना मास्क बिना सेनीटाइजर के लोग बाहर निकले बल्कि अपने फेस पर मास्क और साथ में सैनिटाइजर तथा 2 गज की दूरी बहुत है जरूरी इसी को लेकर आज जागरूकता नुक्कड़ नाटक किया गया है।