हाथरस दुष्कर्म कांड के दोषियों को अविलंब फांसी देने की मांग को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाली गई

धनबाद :ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के द्वारा धनबाद के डीआरएम मोड़ से रणधीर वर्मा चौक तक एक प्रोटेस्ट मार्च निकाली गई । जिसमें हाथरस दुष्कर्म कांड के दोषियों को अविलंब फांसी देने,केंद्र सरकार की किसान विरोधी विधेयक एवं लॉकडाउन के दौरान पीएम द्वारा किए गए वायदों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की गई। आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष मोफीज साहिल ने किया। वही मीडिया से बात करते हुए मोफीज ने बताया कि केंद्र की सरकार जनता की उम्मीदों पर अब तक खड़ा नहीं उतर पाई है। पीएम आवास योजना में विलंब के कारण लाखों गरीब बेघर हैं। साथ हीं केंद्र की वो तमाम योजनाएं धरातल पर नहीं उतर पा रही है जिसकी घोषणा की गई थी। इन तमाम मुद्दों को लेकर आज प्रोटेस्ट मार्च निकाला गया है।