बिष्टुपुर स्थित सिद्धार्थ होटल के मालिक राकेश बेरी आज भूखमरी के हालत में

जमशेदपुर : इनका नाम राकेश बेरी है , यह अभी वर्तमान में हरियाणा सोनीपत में रहते हैं यहपहले जमशेदपुर में ही रहते थे राकेश बेरी बिष्टुपुर स्थित सिद्धार्थ होटल के मालिक थे जो इसके अलावा बिष्टुपुर कांट्रैक्टर्स एरिया कौशल होटल गोलमुरी नियर फायर ब्रिगेड होटल गोल्डन इरिस और साक्षी टाइटन शोरूम के बगल में बिल्डिंग को एचडीएफसी बैंक को किराए पर दिया था , इनका भुवनेश्वर में भी होटल है जिसका नाम विट्स है लेकिन पहले इस होटल का नाम भी सिद्धार्थ था इस होटल को राकेश बेरी का छोटा भाई राजेश बेरी सेल कर दिया और जमशेदपुर का सरा प्रॉपर्टी भी अपने अंडरटेकिंग में राजेश बेरी रख लिया जिसके चलते राकेश बेरी आज भूखमरी के हालात में है । सभी परिजनों, समाजसेवी एवं शुभचिंतकों से प्रार्थना है कि राकेश बेरी को आर्थिक मदद करें जिससे वह अपना इलाज एवं भरण पोषण कर सके क्योंकि राकेश बेरी दिव्यांग है । राकेश बेरी का कांटेक्ट नंबर 999117699 3 है.