कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल चरम पर

धनबाद : कोयलांचल में अपराधियों का मनोबल चरम पर है। पूरे जिले में अपराधियों का साम्राज्य कायम है।इनका मनोबल इतना बढ़ गया है कि व्यवसायी, इंजीनियर, डॉक्टर और पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।

सोमवार की रात शहर के पॉश इलाका लुबी सर्कुलर रोड स्थित डीडीसी आवास के पीछे स्वर्गीय डॉक्टर पी एन वर्मा के घर को अपराधियों ने निशाना बनाकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। हालांकि जिले के पुलिस अधिकारी दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं घटनास्थल पर का खोजी कुत्ता बुलाया गया खोजी कुत्ता सूंघ कर रेडक्रोस भवन होते हुए पुनः वापस आ गए ।डीएसपी विधि व्यवस्था मुकेश कुमार घटनास्थल पर आकर जानकारी लिया।


डॉ पी एन वर्मा कुछ माह पहले उनका देहांत हो गया जिसमे उनके परिवार में पत्नी तथा तीन बेटी है सभी बाहर रहते हैं घटना के समय मकान खाली था सिर्फ एक रात्रि गार्ड था,-8 -10 के समूह में हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने रात के लगभग 1-1:30 बजे घटना को अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!