मजदूर अपनी बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर

चांडिल : चांडिल प्रखंड के भुईंयाडीह स्थित रेनोवीजन एक्सपर्ट प्राइवेट लिमिटेड मेडीसिन प्रोडाक्ट कंपनी में कार्यरत लगभग 70 मजदूर अपनी बोनस की मांग को लेकर हड़ताल पर है।मजदूर रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जब कंपनी प्रबंधक से बोनस के लिए मांग करते है तो बोनस के बारे में बातें नहीं करते है।कभी कहता है देंगे कभी कहता नहीं देंगे।उन्होंने बताया कि बोनस की मांग करने पर कंपनी प्रबंधक कभी अकड़ कर कहते है कि नहीं देंगे।कंपनी में काम करना है करे नहीं तो छोड़ कर चलें जायें।पिछले साल भी मजदूरों को कंपनी की ओर बोनस दिया गया था।इस साल जब तक मजदूरों को बोनस नहीं दिया जाता तबतक हड़ताल जारी रहेगा।कंपनी के प्रबंधक उसा कुमारी ने बताया कि कंपनी बेनीफीट के अनुसार अपने मजदूरों को बोनस देती है, इस साल लाक डाउन चलतें कंपनी बोनस देने की कंडीशन में नहीं है।उन्होंने कहा कि कुछ मजदूर झुठा आरोप लगा रहे हैं कि बोनस नहीं दिया जा रहा है एवं कंपनी से निकाल देने की बात कह रही है।हम नहीं कह रहें है कि बोनस नहीं देंगे देंगे लेकिन कंपनी कंडीशन पर आने पर दिया जायेगा।
