दुर्गापूजा को लेकर झारखंड सरकार की गाइडलाइन

धनबाद: दुर्गा पूजा के और कुछ ही दिन शेष रह गए हैं और झारखंड सरकार के द्वारा नई गाइडलाइन के कारण मूर्ति कलाकारों पर कार्य का दबाव काफी बढ़ गया है क्योंकि मूर्ति कलाकारों को सरकार का गाइडलाइन आने के बाद काफी कम समय में सभी पूजा पंडालों में 21 अक्टूबर से पहले उपलब्ध करवाना है, दुर्गा पूजा के लिए मूर्तियों का सेट जिसमें देवी दुर्गा के अलावा लक्ष्मी, सरस्वती , कार्तिक, गणेश ,महिषासुर के मूर्तियां बनाने में लगभग 5-6 महीना लगते हैं , सरकार के नई गाइडलाइन आने के बाद मूर्ति कलाकारों को उसी मूर्ति को बनाने के के लिए लगभग 20 दिन मिला है , जिसके कारण मूर्ति कलाकार दिन रात मूर्तियां बनाने में लगे हुए हैं।