धनबाद: कृषि बिल के विरोध में धरना व प्रदर्शन

धनबाद प्रखंड कार्यालय में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि बिल के विरोध में धरना व प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रविन्द्र वर्मा ने कहा कि कृषि बिल 2020 के आने से यह साबित हो गई है कि भाजपा गरीब और किसान विरोधी है.
गौरतलब है कि कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस द्वारा प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया जा रहा है और कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है. कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान और गरीब विरोधी सरकार है. भाजपा के नेतृत्व में देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. कांग्रेस गरीब और किसानों की पार्टी है.इसीलिए कृषि बिल का विरोध किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार कृषि बिल को वापस नहीं लेती है तब तक सड़क से लेकर सदन तक इस बिल का विरोध करती रहेगी. हर हाल में केंद्र सरकार को इस किसान विरोधी और गरीब विरोधी बिल को वापस लेना होगा।