भारी विरोध के बाद रुंगटा माइन्स लिमिटेड के भूमि अधिग्रहण को लेकर लोक सुनवाई रद्द

सरायकेला-राजनगर-रुंगटा माइन्स द्वारा प्लांट के विस्तारीकरण के लिए चालियामा में 41. 58 एकड़ तथा बांक साई में 17.49 एकड़ जमीन अधिग्रहण को लेकर लोक सुनवाई का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया. भारी विरोध के कारण लोक सुनवाई नहीं हो पाई ग्रामीणों का कहना है कि रुंगटा माइन्स द्वारा सीएसआर के साथ साथ किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं किया गया जिसके कारण हम लोग इसका भारी विरोध कर रहे हैं.

आपको बता दें कि प्रोजेक्ट मध्य विद्यालय चालियामा में आज रुंगटा माइन्स लिमिटेड द्वारा लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था जिसमें प्लांट के विस्तारीकरण को लेकर जमीन का अधिग्रहण करना था जिसको लेकर ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया ग्रामीणों द्वारा रुंगटा प्रबंधन से किसी भी तरह की वार्ता नहीं की गई जिसके कारण लोक सुनवाई करने में प्रशासन को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा ग्रामीणों का कहना है कि हम लोग यदि लोक सुनवाई में विरोध भी करते हैं तो कंपनी के पक्ष में माना जाता है जिसके कारण हम लोग के विरोध के बावजूद प्लांट का विस्तारीकरण हो जाता है इसलिए हम लोग किसी भी तरह का लोक सुनवाई का विरोध करते हैं लोक सुनवाई होने नहीं दूंगा इसको लेकर ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा था ग्रामीण तख्ता लेकर प्रशासन और उनका माइंस प्रबंधन का जोरदार विरोध कर रहे थे ग्रामीणों का कहना है कि रुंगटा माइन्स से किसी भी तरह से लोगों का फायदा नहीं हो पाया जिसके कारण हम लोग अपना जमीन नहीं देना चाहते हैं चालियामा में रुंगटा माइन्स द्वारा 41.58 एकड़ जमीन तथा बांक साई में 17. 49 एकड़ जमीन का अधिग्रहण को लेकर लोक सुनवाई होना था समाचार लिखे जाने तक भारी विरोध के कारण लोक सुनवाई नहीं हो पाई थी