IPL 2020 : कोलकाता के खिलाफ मिली जीत से कप्तान रोहित शर्मा खुश

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट की प्रभावशाली जीत दर्ज करने के बाद कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐसी जीत शानदार है । मुंबई के केकेआर को पांच विकेट पर 148 रन पर रोकने के बाद 16.5 ओवर में दो विकेट पर 149 रन बनाकर बड़ी जीत दर्ज की । मुंबई के लिए क्विंटन डी कॉक ने 44 गेंद में नाबाद 78 रन की पारी खेली ।

रोहित ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा कि लक्ष्य का पीछा करते हुए इस तरह की प्रभावशाली जीत दर्ज करना शानदार है इससे हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा । रोहित ने कहा कि टूर्नामेंट में अब बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा मैच जीतेगी । इस मुकाबले में हमने पहली गेंद से ही प्रभावशाली गेंदबाजी की ।

उन्होंने कहा कि वह पिछले मैच आखिर तक बल्लेबाजी नहीं करने से वह निराश थे । डिकॉक ने कहा कि पिछले मैच में टीम को जीत दिलाने के लिए क्रीज पर मौजूद नहीं था जिसकी मुझे निराश थी । महिला जयवर्धन (कोच) से मुझे कुछ सुधार करने के लिए कहा जिसका मुझे फायदा हुआ । केकेआर के नए कप्तान योन मोर्गन ने कहा कि मुंबई ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे उन्हें रोकना मुश्किल था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!