जमशेदपुर : टीएमएच में ओपीडी सोमवार से शुरू, होगी कोरोना जांच, गाइडलाइन के अनुसार होगा इलाज
- 24 घंटे में आरटीपीसीआर व चार घंटे में मिलेगी एंटीबॉडी, एंटीजेन की जांच रिपोर्ट
- 1500 आरटीपीसीआर के लिए व 1000 एंटीबॉडी, एंटीजेन के लिए देने होंगे

जमशेदपुर: आम लोगों की भी कोरोना जांच होगी। आरटीपीसीआर के लिए 1500 रुपए देने होंगे, इसकी रिपोर्ट 24 घंटे में मिलेगी। वहीं एंटीबाडी व एंटीजेन के लिए एक हजार रुपए शुल्क देना होगा और यह रिपोर्ट चार घंटे में मिलेगी। टाटा स्टील के मेडिकल सर्विसेस के सलाहकार डाॅ. राजन चैधरी ने शुक्रवार शाम टाटा स्टील कॉरपोरेट कम्युनिकेशन की ओर से आयोजित टेली कान्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी।
गाइडलाइन के अनुसार होगा इलाज : अभी कोरोना जांच रिपोर्ट अनिवार्य किया है। लेकिन जांच की सुविधा सभी जगह नहीं होने से लोगों को परेशानी है। टीएमएच में अबतक टाटा स्टील व उससे जुड़ी कंपनियों के कर्मचारियों और भर्ती होने वाले मरीजों का ही कोरोना टेस्ट होता था। लेकिन अब प्रबंधन ने आम लोगों की भी कोरोना टेस्ट करने का निर्णय लिया है। बकौल डॉ. राजन शहर व जिला में संक्रमण के मामले में गिरावट होने के साथ रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है। टीएमएच में पिछले सप्ताह के 84.17ः के मुकाबले इस सप्ताह रिकवरी रेट बढ़कर 87.16 पहुंचा।
टीएमएच में छह माह बाद ओपीडी खुलेगा। पहले फेज में सोमवार से सुपर स्पेशलिटी क्लिनिक खोला जा रहा है। सोमवार से ओपीडी में पहले की तरह मरीज आकर डॉक्टर को दिखा सकते हैं। बस कोरोना की गाइडलाइन को मानना होगा। अगले फेज में जनरल ओपीडी भी पूर्व की तरह शुरू होगी। डॉ. राजन ने सलाह दी कि फेस्टिव सीजन में सावधानी बरतें।