एन एच – 33 का हाल खस्ता , दुकानदारों ने पैदल राजभवन कूच करने की बात कही, केन्द्रीय मंत्री गडकरी को दुकानदारों ने भेजा पोस्ट कार्ड।

मानगो पारडीह से लेकर बालीगुमा तक एन एच – 33 के खस्ता हाल को लेकर दुकानदारों ने केंद्रीय सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पोस्टकार्ड भेजा।
दुकानदारों ने मंत्री को भेजे गए पोस्टकार्ड पर एन एच – 33 की दुर्दशा तथा उससे उत्पन्न समस्याओं का उल्लेख किया है। सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों एवं उड़ने वाले धूलकर्ण से किस कदर दुकानदारी प्रभावित है इसका वर्णन किया है। भाजपा नेता विकास सिंह की अगुवाई में दुकानदारों ने मानगो पोस्ट आॅफिस जानकर कुल 50 पोस्ट कार्ड पत्रमंजूसा ( पोस्ट बाक्स ) में डालकर मंत्री नितिन गडकरी को प्रेषित किये।


दुकानदारों ने कहा कि आज मानगो पोस्ट आॅफिस से पोस्ट कार्ड भेजकर शिकायत का सिलसिला शुरू किया गया है। यदि बात नहीं बनी तो प्रत्येक दिन विभिन्न पोस्टऑफिसों से पोस्ट कार्ड भेजा जाएगा।
दुकानदारों ने कहा कि एनएच के बगल में जो सर्विस रोड बनेगा उसकी चौड़ाई कम से कम 30 फीट होनी चाहिए ।


यह भी कहा कि बात नहीं बनी तो दुर्गा पूजा के बाद प्रत्येक घर से ₹1 और एक मुट्ठी चावल मांग कर विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग पैदल रांची रवाना होंगे और सीधे राजभवन जाकर राज्यपाल महोदय को अपना दुखड़ा सुनाएंगे । आज पोस्ट कार्ड भेजने वालों में विकास सिंह के साथ दया कांत तिवारी, अखिलेश पांडे, मनीष गुप्ता ,अमियो घोष, लक्ष्मण सिंह,आनंद गुप्ता, प्रोफ़ेसर यू.पी सिंह ,सुकुमार दा, शंकर ठाकुर ,अजय सिन्हा ,आर.पी पांडे, शिव साव, राजेश गुप्ता, गोपाल यादव, विनोद सिंह, शीतल रजक , संजीत शर्मा, संदीप शर्मा, सुजय चक्रवर्ती आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!