टूइलाडूंगरी पूजा पंडाल में कमेटी मेंबरों ने ही दी पुष्पांजलि

जमशेदपुर (गोलमुरी) श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी टूइलाडूंगरी मैं महानवमी की पूजा सादगी से गाइडलाइन के अनुरूप हुई सिर्फ कमेटी की व्रतियों नेे ही देवी दुर्गा को पुष्पांजलि अर्पित की माता की आराधना की माता से आशीर्वाद लिया मौके पर पुुरोहित पंडित प्रदिप्ता दास, पंडित निरंजन दास, मुख्य संरक्षक राजू गिरी, डॉ संजय गिरी, प्रशांत गिरी, पांडे प्रधान, रतन साहू, एसआरके कमलेश इत्यादि मौजूद थे