जिला प्रशासन से अपील ना हो कार्रवाई किसी पूजा समिति पर

जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति तमाम दुर्गा पूजा समितियों एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करती है शहर में शांतिपूर्ण एवं स समय विसर्जन संपन्न कराने हेतु
यह जमशेदपुर में विगत कई वर्षों में पहली बार ऐसा हुआ है कि विसर्जन सूर्यास्त से पहले संपन्न हुआ सर्वप्रथम 9:45 बजे स्वर्णरेखा घाट पर मानगो खड़िया बस्ती पूजा समिति ने विसर्जन संपन्न किया एवं अंतिम विसर्जन भुईयाडीह पांडे घाट पर 4:50 बजे शिव कॉलोनी दुर्गा पूजा समिति बारीडीह ने विसर्जन संपन्न किया
जमशेदपुर के दुर्गा पूजा समितियों ने, झारखंड सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष शहर में दुर्गा पूजा को संपन्न करने के लिए तमाम शहरवासी एवं पूजा समिति सराहना के पात्र हैं
इस क्रम में भक्ति भावना से ओतप्रोत होकर यदि किसी भी पूजा समिति के द्वारा कहीं भी थोड़ी बहुत चूक हो गई है तो जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति जिला प्रशासन से आग्रह करती है की इन चीकू को नजरअंदाज किया जाए क्योंकि गलतियां उन्हीं से होती है जो कर्म करते हैं समितियों का प्रयास रहा सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए पूजा संपन्न करना यही अपने आप में बड़ी बात है

चंद्रनाथ बनर्जी
7004482228

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!