राजनगर : रोशनी से जगमगाया आदर्श ग्राम गोविंदपुर

राजनगर प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर गांव शहीद ग्राम जिसे आदर्श गांव की उपाधि मिली है। आदर्श ग्राम सरकारी सुविधाओं से लैस रहने वाले गांव पिछले 3 महीनों से गांव के गलियारा अंधेरे में था।पिछले 3 महीनों से गांव के गली मोहल्ले में लगी कई स्ट्रीट लाइट खराब व बंद पड़ी थी। ग्रामीणों के द्वारा कई बार जनप्रतिनिधियों एवं संवेदक को भी सूचना दी गई थी। इसके बाद भी गांव की लाइटें नहीं बदली गई और गांव अंधेरे में ही था ।वहीं ग्रामीणों की यह समस्या समाजसेवी सोमनाथ सोरेन के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने संवेदक एवं पदाधिकारियों के साथ संपर्क कर मात्र 2 दिन के भीतर गांव की खराब पड़ी लाइटें बदल दी गई। गांव के हर गली में लगे खंबे जहां स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी थी वहां लाइट लगवा दिया गया। वही सोमनाथ सोरेन  कहते हैं कि जब सरकार के द्वारा सारी सुविधाएं ग्रामीण क्षेत्रों में दी गई है फिर गांव के ग्रामीण इससे वंचित क्यों रहें।
बता दें कि समाजसेवी सोमनाथ सोरेन इन दिनों प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों का मुआयना कर रहें है।खास कर सरकारी सुविधा से वंचित गांवों का मुआयना कर रहे हैं और गांव को वह सारी सरकारी सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं जिनकी ग्रामीणों को जरूरत है।

One thought on “राजनगर : रोशनी से जगमगाया आदर्श ग्राम गोविंदपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!