सबर परिवारों के घर तक अनाज पहुंचाने को सरकार द्वारा लाया गया “डाकिया योजना” में पदाधिकारी एवं बिजोलियों ने मिलकर डाला डाका

सबर परिवारों के घर तक अनाज पहुंचाने को लेकर सरकार द्वारा ” डाकिया योजना ” प्रारंभ की थी मगर इस डाकिया योजना में पदाधिकारी एवं बिजोलियों ने मिलकर डाला डाका, जून 2019 को 136 सबर परिवारों के अंत्योदय राशन कार्ड को काटे जाने का मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है पोटका के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जयराम हांसदा खाद आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव से मिलकर मामले की लिखित शिकायत की है जिसके बाद खाद आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने जांच के आदेश जमशेदपुर उपायुक्त को दे दिए हैं.
आपको बता दें कि पिछले 4 सालों से सबर परिवार के 564 राशन कार्ड रन कर रहे थे अचानक जून 2019 को 136 राशन कार्ड काट दिए गए हैं मामले पर कांग्रेसी नेता जयराम हसदा का कहना है कि अचानक से 136 परिवार कहां चले गए जिसका बरसों से अनाज उठाव हो रहा था इस मामले पर उन्होंने खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को लिखित शिकायत कर अभिलंब जांच की मांग की है साथ ही साथ खाद्य आपूर्ति मंत्री ने जमशेदपुर उपायुक्त को जांच के आदेश दे दिए हैं वहीं जयराम हसदा का कहना है कि मुझे इस जांच टीम में शामिल किया जाए ताकि दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ ना हो श्री हांसदा का कहना है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए जो भी लोग इस पर दोषी पाए जाएंगे उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक अनाज नहीं पहुंच पाया. पदाधिकारियों और बिचौलियों द्वारा डकार लिया गया है काफी गंभीर मामला है इस पर बड़े पैमाने पर जांच होनी चाहिए.