गम्हरिया प्रखंड के सामरम गाँव में आदिबासि कुड़मि समाज की एक जड़ुआहि बैठक

दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को गम्हरिया प्रखंड के सामरम गाँव में आदिबासि कुड़मि समाज की एक जड़ुआहि बैठक शशोधर महतो टिड़ुआर के अध्यक्षता में आहुत हुई। बैठक में मुख्य रूप से समाज के भाषा, संस्कृति, परंपरा, नेगनीति, गुसटि परंपरा, स्वशासन व्यवस्था इत्यादि और आगामी भारतीय जनगणना 2021 के विषय पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके पूर्व बैठक के अध्यक्ष और संचालनकर्ता को कुड़मालि पीला गमछा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में असम से आये हड़ समाजकामिआ मानगर सुरेश कुड़मि साँखुआर उपस्थित रहे, जिन्होंने कुड़मियों की मातृभाषा कुड़मालि के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उसके प्रचार-प्रसार पर विशेष ध्यान देने की बात कही। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय के कुड़मालि सहायक प्राध्यापक मानगर सुभाष महतो छँचमुतरुआर मौजूद रहे, जिन्होंने विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में कुड़मालि भाषा के पठन-पाठन की उपयोगिता बताते हुए समस्त कुड़मि छात्रों से आवश्यक रूप से एक भाषा “कुड़मालि” के रूप में रखने की अपील की।

मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित आदिबासि कुड़मि समाज के झाड़खंड प्रदेश अध्यक्ष मानगर प्रसेनजीत महतो काछिमा ने कहा कुड़मि समुदाय जातिप्रथा, वर्ण-व्यवस्था, ऊँचनीच और भेदभाव से परे समानता और सामूहिकता पर आधारित प्रथागत नियमों से संचालित आदिम जनजाति समुदाय है, जिसकी अपनी स्वायत्त कबिलावाची मातृभाषा “कुड़मालि” है, बारह महीने के तेरह परब की विशिष्ट संस्कृति है एवं जो पुरखों व प्रकृति के आराधक धर्मपूर्वी या आदि धरम प्रकृति धरम “सारना” के अनुयायी हैं। उन्होंने विशेष रुप से समाज से अपने अस्तित्व और हक-अधिकार के रक्षार्थ सजग और सतर्क रहकर आगामी जनगणना में जनजाति – कुड़मि, मातृभाषा – कुड़मालि और धरम – सारना दर्ज कराने की बात कही। इसके अलावे बैठक को विशिष्ट अतिथि लक्ष्मीकांत केटिआर, मनोज टिड़ुआर आदि ने भी संबोधित किया और युवाओं को विशेष रूप से सामाजिक उत्थान के लिए आगे आने का आह्वान किया गया।

बैठक का संचालन दकखिनाथ महतो और धन्यवाद ज्ञापन धनिराम महतो ने किया। बैठक में मुख्य रूप से नेपाल महतो, विश्वनाथ महतो, मनोज महतो, पप्पु महतो, मेघनाथ महतो, खितिभूषण महतो, मुटरु महतो, धनंजय महतो, मृत्युंजय महतो, सुबोध महतो, सोनुराम महतो, तिलोत्तमा महतो, मीना महतो आदि काफी संख्या में समाज के बुइधगर माइनगर जन मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!