कोल्हान वि.वि.सहायक प्राध्यापक संविदा संघ की आम सभा की एक विशेष बैठक

आज कोल्हान वि.वि.सहायक प्राध्यापक संविदा संघ की आम सभा की एक विशेष बैठक गूगल मीट ऐप पर सुबह 9.00 बजे से 12.30 बजे तक कोल्हान वि०वि०सहायक प्राध्यापक संविदा संघ के अध्यक्ष डॉ०एस०के०झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई , जिसमें सर्वसम्मति से 18.10.2020 के आमसभा की बैठक में लिये गए निर्णय यानी 27 अक्टूबर 2020 से सभी गैर शैक्षणिक कार्य , परीक्षा कार्य और मूल्यांकन संबंधी कार्यों का बहिष्कार करने की पुष्टि की गई। विदित हो कि कोल्हान वि०वि०के इन शिक्षकों की संविदा नवीनीकरण अभी तक नहीं किया गया है, जबकि 5 अक्टूबर 2020 को ही इन शिक्षकों की संविदा समाप्त हो गई है, फिर भी इन शिक्षकों से परीक्षा संबंधी कार्य व उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का कार्य लिया जा रहा है।हलांकि राज्य सरकार ने इन शिक्षकों का सेवा विस्तार 31 मार्च 2021 तक करने का निर्णय लिया है। वहीं दूसरी ओर इन शिक्षकों को अप्रैल, मई और जून , 2020 के मानदेय का भुगतान अब तक नहीं किया गया है, क्योंकि वि०वि० प्रशासन अब तक एच०आर०डी०के गाइडलाइन के नाम पर मानदेय भुगतान करने से बचता रहा। परंतु एच.आर.डी.ने यह निर्णय वि.वि.पर ही छोड़ दिया है। शिक्षकों में इस बात को लेकर भी भारी आक्रोश है कि वि.वि.ने जुलाई-अगस्त का जो मानदेय भुगतान किया है,उसमें 30% कटौती करके दिया है। एक तो इतना दिनों के बाद दो महीने का भुगतान और उसमें भी पूजा के समय 30% कटौती सरासर अन्याय है। साथ ही इन शिक्षकों ने कहा है कि 16.10.2020को एच.आर.डी.द्वारा निर्गत लेटर में स्पष्ट निर्देश है कि प्रतिमाह कम से कम 50 कक्षा और अधिक से अधिक 60 कक्षा आवंटित करने का स्पष्ट निर्देश है,अतः वि.वि.यथा शीघ्र संविदा नवीनकरण करते हुए एच.आर.डी.के इस पत्र को क्रियान्वित करें।

प्रारंभ से ही इन शिक्षकों की मांग रही है कि प्रतिमाह 10 तारीख के अंदर मानदेय का भुगतान हो। परंतु आजतक इन शिक्षकों को 6-7माह से पहले मानदेय भुगतान कभी नहीं किया गया है।27 अक्टूबर से कार्य बहिष्कार की जानकारी संघ की सचिव डॉ ०अंजना सिंह ने वि.वि.प्रशासन को दे दी है।संघ के संगठन सचिव सह सीनेट सदस्य डॉ०के०के०कमलेंदू ने कहा कि वि०वि०की उदासीनता के कारण आज हमलोंगों को विवश होकर कार्य बहिष्कार करना पड़ रहा है।संघ के सभी घंटी आधारित संविदा शिक्षक आज से कार्य बहिष्कार तब तक करेंगे जब तक वि०वि०प्रशासन हमारी माॅंग की पूर्ति नहीं करता है।

आज के बैठक में वि०वि०के स्नातकोत्तर विभाग के शिक्षक सहित सभी अंगीभूत महाविद्यालयों के शिक्षकों और प्रतिनिधियों ने भाग लिया और सबों ने एक स्वर में कार्य बहिष्कार का समर्थन किया।आज की बैठक में डॉ ०सुरेश कुमार, डॉ ०शबनम परवीन, डॉ ०नीली बहादुर, डॉ ०लक्ष्मी कुमारी, डॉ ०मोहन साहू, डॉ ०श्वेता शर्मा, डॉ ०प्रमिला किस्को, डॉ ०नुपुर राय, डॉ ०शिप्रा त्रिपाठी, डॉ ०चंदशेखर राय, डॉ ०मीरा कुमारी, डॉ ०नूतन सिंह, डॉ ०नम्रता, डॉ ०अन्नपूर्णा झा, डॉ ०भवेश कुमार, डॉ ०मीनू पांडेय, डॉ ०मीना कुमारी, डॉ ०अनुराधा कुमारी, डॉ ०हरेंद्र पंडित, डॉ ०गोपीनाथ पांडेय, डॉ ०शालिग्राम मिश्रा, डॉ ०कंचन गिरी, डॉ ०डेमो पूर्ति, डॉ ०पिलई विश्वास, डॉ ०कंचन सिन्हा, डॉ ०सिंगो सोरेन, डॉ ०मोनीदीपा , डॉ ०रानी केशरी,मो०शमीमुल हक आदि शिक्षक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!