बिजया दशमी मिलन समारोह व बुद्धिजीवी सम्मेलन

सरायकेला- खरसवां जिला के कुकङु प्रखंड क्षेत्र का बाबुडीह राज बाङी दुर्गा मंदिर प्रांगण मे कल्याण चन्द्र सिंह कि अध्यक्षता मे बुद्धिजीवी सम्मेलन सह बिजया मिलन समारोह का आयोजन किया गया । वहीं एक दुसरे से लोग बिजया दशमी का बधाई दिया । वहीं बुद्धिजीवियों ने प्राचीन रितीरिवाज से भटक रहे समाज को बचाने के लिए आपसी चर्चा किया गया । वहीं बुद्धीजीवी वर्ग द्वारा समाजीक संस्कार व समाजवादी विचारधारा को अगले पीङी के बच्चों में जगाने एवं अन्य समाजिक कार्यों का क्षेत्र मे निर्वाह करने के लिए बुद्धिजीवी संगठन का गठन किया गया । इस दौरान समाजिक बुराइयों से समाज को बचाने का बीङा उठाने के लिए बुद्धिजीवियों को संगठित करने का दायित्व बुद्धिजीवी संगठन को दिया गया । इस दौरान सर्वसम्मति से इण्टर काँलेज तिरूलडीह के प्राचार्य उपेन चन्द्र महतो को अध्यक्ष,श्यामसुंदर कुमार को सचिव , झाबुराम कुमार को कोषाध्यक्ष ,निलकांत एवं सुधीर कुमार को सह सचिव मनोनीत किया गया ।