पुलिसकर्मियों ने स्मरण दिवस पर बच्चों के बीच किया खेल कीट वितरण

सरायकेला खरसवां जिला के तिरूलडीह थाना सापारूम गांव में मंगलवार को शहीद पुलिस कर्मियों के याद मे स्मरण दिवस पर जिला पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम किया गया । वहीं पुलिस कर्मियों ने बच्चों के बीच फुटबॉल, भोली बाँल, नेट, जर्सी, कलम, कापी आदि का वितरण भी किया । इस दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों क़ो छोटी बङी घटना या समस्या होने पर थाना को जानकारी देने एवं 100 डायल कर भी जानकारी देने के संबंध मे बताया गया । इस दौरान थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने ग्रामीणों का समस्याओं से भी रूबरू हुए । पुलिस कर्मियों ने ग्रामीणों को बताया कि पुलिस दोस्त है और हमेशा लोगों के हर मुश्किलों मे हाजीर रहते हैं । बताया गया कि असमाजिक गतिविधियों का नि:संकोच रूप से पुलिस को सुचना दें । इस दौरान जिला के सार्जेन्ट दिलीप पासवान, तिरूलडीह थाना प्रभारी सुभाष सिंह, एएसआई बिजय यादव आदि पुलिसकर्मी मौजुद थे ।
