युवा नेता ने किया मृतक के परिवार को सहयोग

तिरुलडीह : कुकरू प्रखण्ड क्षेत्र के तिरुलडीह थाना के सापरूम गांव में विगत 17 अक्टूबर 2020 को जंगली हाथी के शिकार हुए सापरुम गांव के निवासी 40 वर्षीय सुखराम ततुंबई के पत्नी को युवा नेता सुखदेव तांतुबई ने पीड़ित के परिवार से मिल के कुछ सहयोग राशि प्रदान किए। उन्होंने मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग प्रदान कर मानवता का परिचय दिया । वहीं उन्होंने बताया कि समाजिक कार्यों मे भागीदारी निभाना एक समाजिक दायित्व है । कहा कि समाज के सुख दुख मे सभी को कुछ न कुछ भागीदारी रखना चाहिए ।