मृतक के पत्नी को सौंपा विधायक ने पच्चीस हजार रुपयें नगद।

तिरुलडीह: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक सविता महतो रविवार को वन विभाग के अधिकारियों के साथ कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के सापारूम गांव पहुंची। जहां उन्होंने विगत 17 अक्टूबर 2020 को जंगली हाथी के शिकार हुए सापारुम गांव निवासी 40 वर्षीय सुखराम तंतुबाई के पत्नी को वन विभाग की ओर से मिलने वाला चार लाख मुआवजा राशि से पचीस हजार रुपये नगद और अपने स्तर से पीड़ित के परिजनों को राशन सामग्री उपलब्ध कराया। वही विधायक ने कई लोगो के बीच टॉर्च लाइट ओर फटाका का भी वितरण किया। मालूम हो कि वन विभाग की ओर घटना के बाद दूसरे दिन ही पचीस हज़ार रुपये नगद राशि दिया गया था। वही कागजी प्रक्रिया के बाद वन विभाग की ओर से बाकी बचे साढ़े तीन लाख रुपये का राशि तीन महीने के अंदर मृतक के पत्नी को दिया जाएगा। मुआवजा राशि दिए जाने के बाद विधायक सविता महतो ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्याओं का निदान किए जाने का भरोसा दिया। वही विधायक ने वन विभाग के अधिकारियों को हाथी भगाओ दस्ता लगाकर इस क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने का भी निर्देश दिया। वही विधायक ने हाथी भगाओ दस्ता को बढ़ाये जाने की बाते कही है। वही जंगली हाथियों के द्वारा लगातार ईचागढ़ विधानसभा में हो रहे घटना पर विधायक ने चिंता जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री से मिलकर उचित कदम उठाए जाने को लेकर मिलने की बातें कही है। मुआवजा राशि दिये जाने के क्रम में वन विभाग के प्रभारी वनपाल राधारमण ठाकुर, झामुमों जिला उपाध्यक्ष शक्तिपद महतो, विधायक के आप्त सचिव क़ाबलु महतो, इंद्रजीत महतो, अरूण कुमार महतो, मुखिया प्रतिनिधि तपन सिंह मुंडा, रामु महतो, गिड़डू महतो, वनरक्षी दिलीप कुमार, लखीचरण सिंह मुंडा,वार्ड सदस्य जितेंद्र नाथ महतो आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!