सरायकेला : गृह रक्षक अभ्यर्थीयों द्वारा जिला समहरणालय में धरना

सरायकेला।झारखंड राज्य गृह रक्षक अभ्यर्थीयों द्वारा जिला समहरणालय में धरना देते हुए होम गार्ड के लिए जारी मेघा सूची की जांच की मांग किया गया है। अभ्यर्थीयों ने कहा है कि झारखंड राज्य गृह हक्षा वाहिनी की विज्ञापन संख्या 1/2017 के आलोक में आवेदन दिये थे।उम्मीदवारों का शाररिक एवं लिखित हजांत 1/2019 को किया गया था जबकि रिजल्ट सही से प्रकाशित नहीं किया गया है। रिजल्ट में गड़बडी होने कि शिकायत पूर्व में तत्कालिन डीसी से किया गया था जिस पर जांच का आश्वासन दिया गया था, परंतु विगत दिनो पुराने सुची के आधार पर मेडिकल के लिए तिथि निर्धारित करते हुए सूची निकाला गया है। अभ्यर्थीयों ने डीसी को ज्ञापन सौंप कर रिजल्ट की जांच करने का आग्रह किया है।धरना में सामिल होने वालों में सुधिर महतो, राजेश महतो, मनोज कुमार महतो, सोमचांद मार्डी, सचिन गोप, मनमोहन मार्डी के अलावे अन्य शामिल हैं।
