युवक कोशल विकास कर स्वरोजगार की दिशा

सरायकेला में केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय_जमशेदपुर की ओर से सरायकेला प्रखंड अंतर्गत ग्राम जगन्नाथपुर में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में द्वी दिवसीय श्रमिक विकास कल्याण प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी श्री राज किशोर गोप ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। अपने स्व बोधन में उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में भारी संख्या में शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवितियों पाए जाते हैं। जानकारी के अभाव में भारत सरकार द्वारा संचालित दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजनाओ का लाभ से वंचित रह रहे हैं । ग्रामीण युवक में कौशल के अभाव के कारण रोजगार प्राप्त करने से वंचित है। आगे श्री गोप ने कौशल विकास की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि लोगों का आर्थिक विकास हेतु इसे जरूरी बताया।
आगे श्री गोप ने कोरोना जैसी वैश्विक महामारी पर प्रकाश डालते हुए इससे बचने के उपाय हेतु तीन बातों की आवश्यकता: जैसी
१. मार्क् का नियमित उपयोग
२. सामाजिक दूरी बनाकर रखना
३. सेनिटाइजर का उपयोग करने का सलाह दिया।

आगे उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का अनुरोध किया ताकि कोविड-19 से लोगों का जीवन को बचाया जा सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री अर्जुन प्रधान भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में इस प्रकार की कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए प्रसन्नता व्यक्त किया तथा बोर्ड को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में इस अवसर पर गौड़ सेवा संघ के जिला संगठन सचिव श्री कृष्ण कुमार प्रधान भी उपस्थित थे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा की इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवकों में जन का संचार होगा तथा लोग कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेंगे।