धनबाद : कार की चपेट में आकर 12 वर्षीय बच्चें की मौत , जालान अस्पताल में हंगामा

धनबाद से बनारस जा रही एक हुंडई कार ने एक 12 साल के बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।

अस्पताल ले जाने के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। मुआवजे की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने जालान अस्पताल में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर धनबाद थाना की पुलिस अस्पताल पहुँचकर हंगामा कर रहे लोगो को शांत कराया। बच्चे के आश्रित परिवार को मुआवजा सहित आरोपी चालक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई। सड़क दुर्घटना का यह मामला घटना हरिहरपुर थाना अंतर्गत सिंघडीह पंचायत क्षेत्र का है। सुबह में तेज रफ्तार के साथ हुंडई कार धनबाद की तरफ से आ रही थी। सिंघडीह के पास जीटी रोड पर कार रॉन्ग साइड से आगे बढ़ रही थी तभी डिवाइडर के पास खड़े 12 वर्षीय मो सरफराज नामक बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद मौके पर पहुँचे स्थानीय लोगो ने आनन फानन में दुर्घटनाग्रस्त कार से बच्चे को लेकर जालान अस्पताल पहुँचे जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। स्थानीय लोग मुआवजा तथा कार चालक पर कार्रवाई की मांग की। धनबाद पुलिस कार जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
