सरायकेला: स्थानीय परिसदन में जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक, दिये गए कई दिशा निर्देश

सरायकेला: स्थानिय परिसदन में जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला महाली की अध्यक्षता में बैठक हुयी. बैठक में जिला परिषद के अधिन योजनाओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि जिला में कोरोना संक्रमण को अंकुश लगाने के लिए विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की जानकारी दि गई। साथ ही बताया गया कि अब तक कूल 3382 कोरोना संक्रमित मरीज जिला मे मिले हैं.वर्त्तमान में 204 संक्रमित मरीज होम आईसोलेशन में हैं साथ ही पोषण माह के तहत अभियान चलाया जा रहा है जो 31 नवंबर तक चलाया जाएगा. जबकि PHD विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि विलुप्त प्राय जनजाति बहुल क्षेत्र में सोलर आधारित पेयजल योजना क्रियान्वित किया जा रहा है. वही मत्स्य विभाग के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में दो रियरिंग तलाब का निमार्ण किया जाना है जिसके लिए पांच आवेदन आये हैं. स्थल चयन किया जा रहा है इसके बाद तलाब का निमार्ण कार्य शुरू होगा. वही जिला आपुर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला में 13 दाल भात केंद्र संचालित है जो नवंबर माह तक ही संचालित किया जाएगा. जबकि जिला समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि सुकन्या योजना के तहत आवेदन प्राप्त किया गया है. सहकारिता विभाग द्वारा बताया गया कि जिला में फसल के लिए 500 क्विंटल गेहुं व 200 क्विंटल चना बीज प्राप्त हुआ है.