रोहित शर्मा के लिए 2-3 हफ्ते आराम चाहते हैं भारतीय टीम के फिजियो नितेन पटेल

स्टार भारतीय ओपनर रोहित शर्मा पिछले कुछ दिनों से मैदान से बाहर होने के बावजूद लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए घोषित भारतीय टीम में रोहित को जगह नहीं मिली थी और इसके पीछे उनकी फिटनेस को कारण बताया गया था।
भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल चाहते हैं कि रोहित 2-3 हफ्ते का आराम लें ताकि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वह पूरी तरह फिट रहें। रोहित को चोटिल होने के कारण भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी और कहा गया था कि मेडिकल टीम उन पर निगाह बनाए हुए है। टीम घोषित होने के कुछ ही समय बाद मुंबई इंडियंस (MI) ने रोहित की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि वह नेट प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर रोहित की चोट को लेकर गलतफहमी शुरु हो गई।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले मैच में अभी एक महीने का समय बाकी है और IPL खत्म होने में केवल 14 दिन ही बचे हैं। रोहित यदि 2-3 हफ्ते आराम करेंगे तो फिर IPL के बाकी मैच मिस हो जाएंगे। फिलहाल रोहित बॉयो-बबल में हैं और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम बबल में ही रहने वाली है। ऐसे में रोहित धीरे-धीरे फिटनेस पर काम करते हुए ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं और फिट होकर टीम में शामिल हो सकते हैं।