जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक को कुचल कर मार डाला

सरायकेला : चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकुई में एक बार फिर जंगली हाथियों का कहर देखने को मिला , जहां मंगलवार शाम झुंड से भटके एक जंगली हाथी ने 32 वर्षीय युवक को कुचल कर मार डाला , मृत युवक की पहचान हबला उर्फ़ डब्लू माझी के रूप में की गई है।

खेत में पहुंचे जंगली हाथी को भगाने के दौरान हुआ हादसा

घटनाक्रम के अनुसार जंगली हाथी धान के खेत में पहुंचकर फसल नष्ट कर रहा था , तभी मृतक डब्लू माझी जंगली हाथी को खेतों से भगाने लगा, इधर जंगली हाथी ने युवक पर हमला बोल दिया जिसके बाद हाथी ने मृत युवक को पहले उठाकर पटक दिया फिर पांव से कुचल कर मार डाला , इधर मौके पर अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे लेकिन वे भी मृत युवक को हाथी के चंगुल से छुड़ा नहीं पाए, इस बीच स्थानीय लोगों द्वारा शोर मचाने के बाद हाथी फिर से जंगल की ओर भाग निकला.

इधर घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा वन विभाग के वनपाल रमन झा को दी गई , जिसके बाद वन विभाग का दस्ता जंगली हाथी को भगाने में जुट गया है.
वन विभाग ने तत्काल दिया 25 हजार का मुआवजा, 4 लाख मुआवजा का है प्रावधान

युवक की मौत मामले के बाद वन विभाग के पदाधिकारियों द्वारा आनन-फानन में तत्काल 25 हजार बतौर मुआवजा राशि मृतक के परिजनों को प्रदान किया गया, इसी कड़ी में 10 दिनों बाद बाकि 25 हजार मुआवजा दिया जाएगा , और आगे कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शेष साढ़े तीन लाख मृतक के परिजनों के बैंक खाते में वन विभाग द्वारा भेजा जाएगा.
गौरतलब है , कि विगत एक साल के अंदर चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में जंगली हाथियों का जबरदस्त तरीके से कहर बरपा है ,और अब तक हाथियों के आतंक का शिकार 7 लोग हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!