ईचागढ़ विधानसभा के विधायक ने मृणाल दां के घर पहुंचकर दिया आशीर्वाद ।

तिरुलडीह: ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के चांडिल बाजार निवासी मृत्युंजय दां एवं मोनिका दा के पुत्र मृणाल दा को विगत दिनो युरोप में 42 लाख रुपये के स्कॅालरशिप पैकेज मिलने पर बुधवार को विधायक सविता महतो उनके आवास पहुंचकर उनको मुंह मीठा कराकर उनको आर्शीवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि मृणाल दां चांडिल ही नही बल्की ईचागढ़ विधानसभा के साथ साथ पुरा राज्य का नाम रौशन किया है. उन्होने उनके विदेश में पढ़ाई कें लिए चयनित होने पर आर्शीवाद दिया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के किसी भी छात्र छात्राओ को किसी प्रकार के सहयोग पड़ने पर मैं हमेशा उनके साथ खड़ा हुं. इस अवसर पर केन्द्रीय सदस्य पप्पू वर्मा, काबलू महतो, मिनोती महतो, एवं परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.
