मजदूरों का प्रोवेस इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड कंपनी गेट पर प्रदर्शन।

जमशेदपुर : गम्हरिया स्थित प्रोवेस इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी गेट पर मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया गया। विदित हो कि विगत दिन प्रोवेस इंटरनेशनल कंपनी में कार्यरत मजदूर एन जनार्दन राव ने आत्म हत्या कर ली थी। यूथ इंटक नेता राजीव पांडेय ने आरोप लगाया कि कंपनी प्रबंधन की उदासीनता की वजह से एन जनार्दन राव ने आत्महत्या की है। ऐसे में उनके परिवार को उचित मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को स्थाई नौकरी दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मृतक ने अपने सुसाइड नोट में साफ – साफ प्रबंधन के लोगों के नामों का उल्लेख करते हुए आत्म हत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया है। ऐसे में प्रशासन उचित कार्रवाई करनी चाहिए। कंपनी गेट में मजदूर एकत्रित होकर प्रबंधन के विरुद्ध नारे लगाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते मांगे नहीं मानी गई तो आंदोलन तेज की जाएगी।