श्राद्धकर्म में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे।

तिरूलडीह: चांडिल प्रखंड के झाबरी निवासी प्राण महतो के पत्नी का बीते दिनों दुःखद निधन हो गया था।उनके श्राद्धकर्म में जन सेवा ही लक्ष्य के संस्थापक सह आजसू नेता हरेलाल महतो पहुंचे।शोकाकुल परिवार को ढ़ाढस बंधाया एवं शोक संवेदना प्रकट किए, साथ में पश्चिम चांडिल प्रखंड अध्यक्ष माधव सिंह मुंडा,दिलीप प्रामाणिक, बिरेन महतो ,लक्ष्मी कान्त महतो आदि उपस्थित हुए।